Rules of Admission

नामांकन के नियम

1. कॉलेज के विभिन्न वर्गों में प्रवेश पाने के लिए निद्रेशिका में संलग्न निर्धारित आवेदन-पत्र पर ही आवेदन मान्य होगा l निद्रेशिका कॉलेज कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है l

2. आवेदन-पात्र में वांछित सूचनाएँ स्वयं अंकित कर उसके साथ निम्नलिखित अभिलेखों की अभिप्रमाणित छाया प्रति संलग्न करना आवश्यक है :-
    (क) विधालय/कॉलेज परित्याग प्रमाण-पत्र
    (ख) विगत परीक्षा का प्रवेश पत्र
    (ग) विगत परीक्षा का अंक पत्र
    (घ) आचरण प्रमाण पत्र

3. आरक्षित कोटि के अभियार्थियो को अपने आवेदन पत्र के साथ स पदाधिकारी प्रदत जाती प्रमाण-पत्र संलग्न करना आवश्यक है l

4. शिक्षकेतर क्रियाकलापों जैसे एन. सी. सी., एन. एस. एस. खेलकूद, संगीत, कला आदि में विशिसटता के आधार पर नामांकन का दावा करने वाले आवेदकों को अपनी दक्षता का मान्य प्रमाण-पत्र     आवेदन के साथ संलग्न करना आवश्यक है l

5. पूर्णरूपेण भरा एव वांछित अभिलेख के साथ आवेदन-पत्र कॉलेज कार्यालय में निर्धारित तिथि के अन्दर व्यक्तिगत रूप से जमा किया गया अथवा स्पीडपोस्ट/निबंधित डाक से प्राचार्य,     स्नातक कॉलेज इस्लामपुर (नालंदा) के पते पर भेजा गया आवेदन ही स्वीकार होगा l

6. व्यक्तिगतरूप से जमा किए गय आवेदन पत्र का प्राप्ति रसीद अवश्य प्राप्त कर ले l

7. किसी भी स्थिति में नामांकन शुल्क एवं मूल प्रमाणपत्र आदि दुसरे व्यक्ति को नही सौपे l

8. आवेदन का चयन विभिन्न कोटियोंमे मेघा के आधार पर होगी l

9. चयनित आवेदनों को कोटिवार सूचि कॉलेज के सुचना-पट पर प्रकाशित की जायेगी l

10. स्वीकृत स्थानो से अधिक छात्रो का नामांकन नही होगा l

11. चयनित आवेदन को निर्धारित तिथि के अन्दर आपना नामांकन करा लेना होगा l निर्धारित तिथि के बाद नामांकन से सम्बन्धित उनका कोई दावा मान नही होगा l

12. नामांकन के समय आवेदकों को पासपोर्ट आकर का आपने तिन फोटो प्रस्तुत होगा तथा उसके दौरा समप्रित सभी अभिलेखों के मूल प्रति प्रतियों की प्रस्तुत करनी होगी l

13. नामांकन के साथ-साथ पंजीकरण के लिए आवेदन-पत्र भी भरना आवश्यक होगा l

14. विभिन्न शुल्को की पूर्ण आदायगी पर ही नामांकन किया जा सकेगा l नामांकन के समय न तो कोई शुल्क मॉफ किया जा सकेगा और न ही बकाये का किसी प्रकार का छुट मिलेगा l