Rules of College

कॉलेज का सामान्य नियम

1. ग्रीष्मकाल एवं सार्वजानिक छुटिटयों को छोड़कर कॉलेज कार्यकाल का सामान्यत: 10:30 बजे से 5:30 तक रहता है, परन्तु वितीय कार्यकाल 10:30 बजे से अपराहन l :30 बजे तक ही     रहता है l

2. ग्रीष्मकाल में कालेज कार्यकाल प्रात: 7 बजे से 12 बजे मध्याहन तक कार्यरत रहता है तथा वितिय कार्य भी उसी अवधि तक किए जाते है l

3. विधार्थियों से सम्बन्धित सभी प्रकार की सुचनाएँ सूचनापट पर प्रकाशित कर दी जाती है l अत: विधार्थियों को चाहिए की वे सुचना पट हमेशा देखा करें l

4. कॉलेज के कार्यकालयों में अनावश्यक एवं बिना अनुमति प्राप्त किए प्रवेश न करें l

5. कॉलेज प्रांगण में किसी प्रकार की सभा आदि का आयोजन प्रधानाचार्य की अनुमति प्राप्त किए बिना नहीं किया जा सकता हैं l

6. अवकाश काल (Leisure-Hour) में छात्रों को बरामदे एवं सामान्य कछ के इर्द-गिद्र रहना या चक्कर लगाना वर्जित हैं l

7. कॉलेज-भवन के दीवारों खिड़कियों तथा शौचालयों की दीवारों पर कुछ भी लिखना पूर्णत: वर्जित एवं दंडनीय हैं l

8. कॉलेज के वर्तमान परिनियम के अनुसार Sent-up के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य हैं l

9. वैसे छात्र/छात्राओं को जिनका शैक्षणिक वातावरण दूषित करने, बुरी संगती में रहने आदि का अभियोग प्रमाणित हो जायेगा, कॉलेज से निष्कासित कर दिया जायेगा l

10. इंटर के प्रथम वर्ष में उत्प्रेसित होने के लिए कॉलेज जाँच में उतीणंता आवश्यक होगी l

11. पहचान-पत्र एवं पुस्तकालय कार्ड दोनों को लेकर पुस्तकालय में जाने पर ही छात्र को पुस्तक दी जायेगी l

12. पुस्तकालय कार्ड पर पुस्तक का नाम एवं तिथि अंकित कर पुस्तकालय कर्मचारी उसे पुस्तकालय में रख लेंगे और छात्र को पहचान-पत्र वापस कर देंगे l

13. पुस्तक लौटाने के समय पुस्तक लौटाने की तिथि भी पुस्तकालय कार्ड पर अंकित कर दी जायेगी l