1. कॉलेज में इंटर एवं सनातककला, विज्ञान एवं वाणिज्य तीनो संकायों में प्रतिष्ठा स्तर तक पढाई की व्यवस्था है l
2. आजीविका पाने के अवसर हेतु स्ववित पोषित व्यसायिक पाठ्यकर्म के तहत बी. सी. ए. (B.C.A) एवं पुस्तकालय विज्ञान (Bachelor In Library And Information Science ) की पढाई की व्यवस्था भी है l
3. विधार्थियों से सम्बन्धित सभी प्रकार की सुचनाएँ सूचनापट पर प्रकाशित कर दी जाती है l अत: विधार्थियों को चाहिए की वे सुचना पट हमेशा देखा करें l
इंटर पाठ्यक्रम
इंटर कला
1. अनिवार्य विषय :
(क) राष्ट्रभाषा – हिंदी 50 अंक, अंग्रेजी, 50 अंक
(ख) भाषा एवं साहित्य – 100 अंक (हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, पाली में से कोई एक)
2. वैकल्पिक विषय :
(i) इतिहास (ii) राजनीति शास्त्र (iii) अर्थशास्त्र (iv) समाजशास्त्र (v) मनोविज्ञान (vi) भूगोल (vii) दर्शशास्त्र (viii) गृहविज्ञान
नोट : (क) उपरोक्त विकल्पिक विषयों में से कोई तिन विषयों का चुनाव करना है l
(ख) वैकल्पिक विषयों में से एक विषय को अतिरिक्त विषय के रूप में भी रखा जा सकता है l
इंटर विज्ञान
1. अनिवार्य विषय :
(क) राष्ट्रभाषा - हिंदी 50 अंक, अंग्रेजी 50 अंक
(ख) भाषा एवं साहित्य – 100 अंक (हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, पाली में से कोई एक)
2. वैकल्पिक विषय :
(i) भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित
(ii) भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जिव विज्ञान
नोट : (क) उपरोक्त वैकल्पिक विषयों में से कोई तिन विषयों का एक विकल्प को चुनना है (वैकल्पिक विषय के रूप में रखा जा सकता है l)
(ख) अतिरिक्त विषय के रूप में जिव विज्ञान के विधार्थी गणित रख सकते है लेकिन गणित विषय के विधार्थी जिव विज्ञान के अतिरिक्त विषय के रूप में नही रख सकते है l